लालू ने कहा-सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक लौटाना राज्यपाल का सही फैसला

824
0
SHARE

2 (3)

संवाददाता.रांची.बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में कोर्ट में पेशी के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  मंगलवार को रांची पहुंचे। रांची में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई फूट नहीं है। विपक्षी अफवाह फैला रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का राष्ट्रपति पद के लिए एक ही उम्मीदवार है और वह हैं मीरा कुमार। इसमें कहीं भी दो मत और दो राय नहीं है।

झारखंड के सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक राज्यपाल द्वारा लौटाये जाने पर लालू ने कहा कि राज्यपाल का यह फैसला झारखंडवासियों के हित में है। राज्यपाल द्वारा अध्यादेश लौटाना, बहुत सही कदम है। उन्होंने यह कदम यहां के लोगों के हित को देखते हुए उठाया है।

 

LEAVE A REPLY