झारखंड के चार जिले कालाजार की चपेट में

1426
0
SHARE

p18_dengue1

संवाददाता.रांची.झारखंड के चार जिले दुमका, गोड्डा,साहेबगंज और पाकुड़ कालाजार की चपेट में है।मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड को कालाजार मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है।इसके तहत एक से 31 जुलाई तक मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा।

इसके तहत मरीजों को मुफ्त चिकित्सा और दवाएं मुहैया करायी जायेगी। साथ ही उन्हें प्रतिदिन 200 रुपये के हिसाब से एक माह तक सहायता राशि (कुल 6 हजार रूपये) दी जायेगी। कालाजार के मरीज को अस्पताल तक लानेवाले व्यक्ति को भी 200 रुपये सम्मान राशि के रूप में दी जायेगी।सीएम ने कहा कि एक माह बेहतर तरीके से इस कार्य को करने पर राज्य को कालाजार के कलंक से मुक्ति मिलेगी। स्थानीय निवासियों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। बीमार व्यक्ति के परिजनों को भी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY