लालू के आवास पर चुड़ा-दही का भोज,नीतीश भी शामिल

921
0
SHARE

15977556_1392571197443950_1749732679356798017_n

संवाददाता.पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर दही-चुड़ा भोज का आयोजन किया जिसमें राज्य के हजारों लोगों ने शिरकत की.लालू प्रसाद,राबड़ी देवी,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव,स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव,राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने आये तमाम मेहमानों का स्वागत एवं अभिनंदन किया.संक्रांति की शुभकामनाऐं दी तथा राज्य एवं राज्यवासियों के प्रगति और खुशहाली की कामना की.इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी ने स्वयं लोगों को चुड़ा-दही परोस कर खिलाया.आये लोगों ने भी राजद सुप्रीमो को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें संक्रांति की बधाई दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस भोज मे शिरकत की और राज्यवासियों को संक्रांति की बधाई दी. चुड़ा-दही भोज में सम्मलित होने वालों मे महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं के साथ दूर-दराज़ से आये हजारों शुभचिंतक,सामाजिक,राजनीतिक कार्यकर्ता तथा समाज के विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.चुड़ा-दही भोज मे भाग लेने वालों मे सभापति बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह,अध्यक्ष विधान सभा विजय कुमार चौधरी,जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंघ,राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ,प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी,वित मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी,मंत्री यथा रामविचार राय,चन्द्रशेखर,अब्दुल गफूर,विजय प्रकाश,पूर्व केंद्रीय  मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह,पूर्व सांसद यथा शिवानंद तिवारी,प्रभुनाथ सिंह,सीता राम यादव, ,सांसद प्रेम गुप्ता ,युवा राजद अध्यक्ष कारी सोहैब,विधायक यथा अनवर आलम,अबूदोजाना,सरफराज आलम, हरि संकर यादव, भोला यादव, श्याम रजक ,विधान पार्षद  यथा संजय सिंह,संजय कुमार सिंह (गाँधी जी )पूर्व मंत्री यथा मुंद्रिका  सिंह यादव, श्रीनारायण यादव, अशोक कुमार सिंह ,पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन,पूर्व विधायक राम स्वरूप पासवान, विनोद कुमार यदवेन्दु सहित अनेकों मंत्री ,विधायक ,विधान पार्षद ,पूर्व सांसद ,विधायक ,विधान पार्षद ,शिक्षाविद ,अधिवक्ता ,गणमान्य व्यक्ति प्रमुख थे.राजद सुप्रीमो के आवास पर कल 15 जनवरी को भी चुड़ा-दही भोज का आयोजन मुसलिम एवं अन्न अल्पसंख्यक समाज के लिए आयोजित है.

LEAVE A REPLY