ब्रिजफोर्ड फ्लोरेट्स के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम

882
0
SHARE

dsc_2159

संवाददाता.रांची.जालान रोड स्थित ब्रिजफोर्ड फ्लोरेट्स का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया.इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में सेल की डिप्टी जेनरल मैनेजर मिसेस मधुप्रिया ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के शैक्षणिक के साथ–साथ बौद्धिक विकास भी होता हैं.

मैनेजमेंट की ओर से नारायण जालान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का विकास होता है.उन्होने कार्यक्रम की सराहना भी की.कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक रूप से गणेश वंदना से हुई. बेबी नर्सरी के बच्चों ने चिड़िया–चिड़िया तथा टूकुर–टूकुर गानों पर नृत्य कर सबको भाव विभोर कर दिया. बच्चों ने रॉक एन रॉल,अफगानी, जोकर डांस,नारी शक्ति आदि की प्रस्तुति दी.

इस अवसर पर मैनेजमेंट की ओर से रेणु जालान,अर्जुन जालान,पूजा जालान उपस्थित थे.स्कूल की प्रधानाध्यापिका संगीता शर्मा ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक हैं.कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.कार्यक्रम का संचालन मिसेस डिम्पी सचदेवा तथा नेहा मस्लरा ने किया.

 

LEAVE A REPLY