अभी वाईफाई ट्रायल सेवा, जाने..पटना जं. पर कैसे लेंगे फ्रीसेवा

775
0
SHARE

th

सुधीर मधुकर.पटना. रेल मंत्री सुरेश प्रभु की रेल बजट में की गई घोषणा के अनुरूप देश के कुल 400 स्टेशनों पर निःशुल्क सेवा अगले 2017 तक शुरू हो जायेगी | गूगल ने भारतीय रेल के देश के 5 स्टेशनों पटना सहित उज्जैन,जयपुर,गुवाहाटी ,इलाहाबाद में निःशुल्क सेवा शुरू करने की घोषणा की है| अभी तक देश के कुल 15स्टेशनों पर वाई फाई सेवा शुरू हो चुकी है | इसमें मुंबई सेन्ट्रल,दादर,बांद्रा,चर्च गेट ,ठाणे,पनवेल,वाशी आदि शामिल है |

इस चालू वर्ष के अंत तक देश के 100 स्टेशनों पर यह सेवा शुरू कर दी जायेगी |इस सम्बन्ध में दानापुर मंडल के रेलवे सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इसका ट्रायल चल  रहा है | इस के लिए दानापुर मंडल की ओर से कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की गयी है |इधर पटना स्टेशन पर वाई फाई की पहली ट्रायल निःशुल्क सेवा शुरू होने से यात्रियों में ख़ुशी देखी जा रही है | इस सेवा से जुड़ने के लिए रेलवे परिसर में जाते के साथ आप को मोबाइल पर वाईफाई ऑन करना होगा |इस के बाद मोबाइल पर डिस्प्ले पर रेलवायर नाम से वाईफाई नोटिफिकेशन आएगा |इस पर क्लिक करने पर ही आप का नंबर रजिस्टर करने का विकल्प मिलेगा |नंबर रजिस्टर होने के बाद ओटीपी ( वन टाइम पासवर्ड ) मिलेगा | इस के बाद पासवर्ड डालते ही आओ को वाई फाई की निःशुल्क 62एमबीपीएस की औसतन स्पीड की सेवा मिलने लगेगी |उद्घाटन के बाद यहाँ 24 घंटे में यह सेवा सिर्फ आधा घंटा ही मिलेगा |उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही  इस सेवा का विधिवत उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु या फिर राज्य रेलमंत्री मनोज सिन्हा करेंगे|

 

LEAVE A REPLY