रमजान के अलविदा जुमा मे लोगों की उमड़ी भीड़

2486
0
SHARE

DSC_0701

सुधीर मधुकर.पटना. पवित्र रमजान के अलविदा जुमा में लोगों की भीड उमड़ पडी। हर मुस्लाम का कदम खानकाह और मस्जिद की ओर उठ रहा था। बारह बजते बजते सभी मस्जिदे नमाजियो से खचाखच भर गयी ।

खानकाह मुजिबीया में अलविदा जुमा को लेकर काफी भीड थी । सुबह से ही लोग नमाज की तैयारी मे जुट गये । लोग स्नान कर के अच्छे कपडे पहना ओर इत्र लगा कर मस्जिद की ओर निकल पडे । अधिकत्तर मस्जिदो के पेश इमामों ने रमजान के अलविदा जुमा की फजीलत ब्यान करते हुये बताया कि हमारे बीच से रमजान का महिना केवल दो या तीन दिन बाकी रह चुके है।शेष तीन दिनों मे इबादत करने में जो कुछ कमी होगयी हो उसे पूरा  करे। पेश इमामो ने यह भी कहा कि ईद की नमाज से पहले हर हालत मे फित्रा निकाल दे। फित्रा निकाल ने के बाद ही ईद की नमाज होगी ।  हाजी एखालाक अहमद कादरी ने दुख के साथ कहा कि रमजान का महिना हमलोगें के बीच दो या तीन दिन बाकी रह गय है।रमजान के दिनो में दिन चर्या समय पर पूरा होता था । समय पर खाना पीना ,समय पर इबादत करना ,समय पर नमाज पढना होता था।फुलवारी के संगी मस्जिद, नया टोला , हारूणनगर सेक्टर वन टू , ईशापूर , अलबा कालोनी , न्यू मिल्लत कालोनी , सहबाज पूरा ,खलीलपूरा , समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी मस्जिदोमे जुमा की नमाज के लिए बच्चे बूढे और जवान  मस्जिद पहूंचे और नमाज अदा की । नमाज को लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखा । विशेष कर संवेदनशील  इलाको मे ट्रेनी आइपीएस सह थानेदार  योगेन्द्र कुमार नमाज केसमय स्वय गशती कर रहे थे । अलविदा जुमा कोलेकर कई मोहल्लोंसे काफला भी निकाला गया ।

 

 

 

LEAVE A REPLY