सुदर्शन भगत ने किया बायोमास गैसीफायर का उद्घाटन

931
0
SHARE

dsc-40

संवाददाता.गुमला.केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने विकास भारती बिशुनपुर परिसर में स्थापित बायोमास गैसीफायर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात बायोगैसीक फायर प्लांट से बिजली का उत्पादन होने लगा।

खास बात यह है कि धान की भुस्सी का उपयोग इस क्षेत्र में पहली बार उत्पादक कार्यों के लिए किया गया है। इससे ग्रामीण वहां काफी रोमांचित हैं। 60 केजी धान की भुस्सी से 40 केबी बिजली का उत्पादन इस प्लांट से हो रहा है। प्लांट संचालन के लिए सांसद कोष से केन्द्रीय मंत्री ने सांसद निधि से सहायता राशि उपलब्ध करायी है। उद्घाटन मौके पर गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक समीर उरांव, गुमला के उपायुक्त श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, विकास भारती के संयुक्त सचिव केके पांडेय, कोषाध्यक्ष महेंद्र भगत, भिखारी भगत सहित कई लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY