कलाकृति के समर आर्ट कैंप में बच्चों ने की मस्ती

1228
0
SHARE

1 [1600x1200]

संवाददाता.रांची.कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों के बच्चों के लिए चार दिवसीय “समर आर्ट कैंप” दुसरे दिन आज जम कर मस्ती की | डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में जारी कैंप में बच्चों अन्य छात्रों को कला के गुर रोचक तरीके से सिखाई गयी |

इस कार्यक्रम में 5 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चें भाग ले रहे हैं | तीन वर्गों में विभाजित शिविर में आज बच्चों को एतेषु गुप्ता के द्वरा हैण्ड राइटिंग इम्प्रूवमेंट टिप्स दी गयी | | उन्होंने बच्चों को बताया की कैसे कुछ चीज़ों का ध्यान रख बच्चें अपनी हैण्ड राइटिंग सकते है | इसके बाद क्राफ्ट की शिक्षिका डेज़ी सिन्हा के द्वारा बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में मुरल आर्ट के द्वारा फ्लावर वास एवं पेन स्टैंड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया | बच्चों ने हनी बी पेन स्टैंड बनाया एवं ग्लास कलर करना सिखा| इस अवसर पर संस्था के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार के द्वारा बच्चों को खेल खेल में विभिन्न कलाकृतियाँ बनाने की कला सिखाई गयी | सभी बच्चों के लिए रेन डांस का आयोजन किया गया था जिसका बच्चों ने जम कर डांस किया| कैंप में हर दिन एक्सपर्ट्स के द्वरा बच्चों को कला के अलावा अन्य चीजें जैसे डांस एवं एरोबिक्स के लिए विजय कुमार, गोल्ड्स जिम, के अलावा चित्रकार एवं कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार के द्वारा ट्राइबल एंड फोक आर्ट की ट्रेनिंग बच्चों को दी जाएगी| शिविर के अंतिम दिन कला प्रदर्शनी एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की सचिव रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता एवं कला शिक्षिका अकबर, रूबी, आरती, कोमल, शुभम, तन्वी एवं हर्षिता, हर्ष, शिखा, विकास, सना आदि का योगदान रहा | कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला में विगत 16 वर्षों से प्रत्येक से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी  कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |

 

 

LEAVE A REPLY