नवनिर्मित बिहारशरीफ-अस्थावाँ नई लाइन का निरीक्षण

183
0
SHARE
new line

संवाददाता.हाजीपुर. सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा 26 किमी लंबे बिहारशरीफ-बरबीघा नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 12.6 किलोमीटर लंबे बिहारशरीफ से अस्थावाँ तक मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संरक्षा आयुक्त द्वारा इस रेलखंड का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गहनता एवं सूक्ष्मता से जांच की गई। साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा अस्थावाँ से बिहारशरीफ तक विशेष ट्रेन से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारी एवं दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अपने शाखा अधिकारी के साथ उपस्थित थे।
विदित हो कि 12.6 किलोमीटर लंबे अस्थावां-बिहारशरीफ नई रेल लाईन पर  04 बड़े पुल, 36 छोटे पुल तथा 11 आरओबी/आरयूबी का निर्माण किया गया  है । बिहारशरीफ-बरबीघा नई रेल लाइन परियोजना के शेष बचे अस्थावां-बरबीघा रेलखंड का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इसे मार्च, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

LEAVE A REPLY