सावेरी वर्मा का नया गाना छाप तिलक रिलीज

670
0
SHARE

मुंबई.बॉलीवुड की युवा गीतकार सावेरी वर्मा का नया गाना छाप तिलक आज रिलीज हो गया है।बॉलीवुड इंडस्ट्री में सावेरी वर्मा महिला गीतकारों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई और नाम कमाया है। पिछले 1-2 वर्षो में इंडिपेंडेंट म्यूज़िक के हर दूसरे गाने में सावेरी वर्मा के लिरिक्स ही दिखायी दिए हैं।

इसी शृंखला में सावेरी वर्मा का नया गाना ‘छाप तिलक’ आज रिलीज हो गया है। छाप तिलक एक वेडिंग सोंग है, जिसका संगीत श्रेयस पुराणिक ने दिया है जबकि राहुल वैद्य और पलक मुच्छल ने पार्श्वगायन किया है। छाप तिलक रिलीज होते ही वायरल हो गया है।

सावेरी वर्मा ने छाप तिलक गाने की चर्चा करते हुये बताया कि जब मुझे इस गाने के संगीतकार श्रेयस ने इस गाने के बारे में बात करने के लिये मीटिंग बुलाया और गाने का कॉन्सेप्ट समझाया की यह एक शादी का गाना है और इसमें हमको एक भी शब्द पंजाबी नहीं चाहिए और गाने का हुक छाप तिलक पे आएगा तो मुझे ये कॉन्सेप्ट ही बहुत पसंद आया था। उन्होंने बताया कि छाप तिलक गाने को उत्तर प्रदेश का फोक रंग रंग दिया गया है। गाने में कई लाइव इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया, जिस वजह से यह गाना बेहतरीन बना है। उम्मीद करती हूँ कि जिस तरह श्रोताओं ने मेरे पिछले गानों को पसंद किया है और अपना प्यार दिया, उसी तरह छाप तिलक गाना भी लोगों को बेहद पसंद आयेगा।

 

LEAVE A REPLY