जंगलराज के युवराज से सुशील मोदी के पांच सवाल

698
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजद नेता तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर उनसे पांच सवाल किए हैं।

मोदी ने पूछा है कि जंगलराज के युवराज आज न यह बता रहे हैं कि 10 लाख लोगों को एक झटके में नौकरी देने के लिए 58 हजार करोड़ रुपये कहां से लाएँगे, न वे यह बता पाये कि पटना में  7 लाख 66 हजार वर्गफीट कीमती भूमि पर  ‘बिहार का सबसे बड़ा माल’ बनवाने के लिए 750 करोड़ रुपये कहाँ से लाये?

उन्होंने लिखा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने न मैट्रिक पास किया, न कोई व्यापार किया और न लाखों रुपये के पैकेज वाली कोई नौकरी ही की। फिर गरीबों के युवा मसीहा के पास इतना धन कहां से आया कि वे 15 मंजिला माल में 1,000 दुकानें, शापिंग माल्स, मल्टीप्लेक्स और फाइव स्टार होटल बनवा रहे थे? क्या यह सच नहीं कि पटना की जिस जमीन पर युवराज का ” महा मॉल”  बन रहा था, उसे जंगलराज के राजा ने 2004 में रेल मंत्री बनते ही आईआरसीटीसी होटल घोटाला के जरिये हासिल किया था?

मोदी के अनुसार  केंद्र की यूपीए सरकार के रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे के रांची और पुरी के दो होटलों को हर्ष कोचर की कंपनी को 15 साल के लिए लीज पर देने के एवज में राजद के सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग के जरिए हथिया ली थी। युवराज आज अगर चार्टर प्लेन में बर्थडे केक काट कर गरीबों की राजनीति कर रहे हैं, तो जनता को क्यों नहीं बताते कि उन्होंने मात्र 64 लाख रुपये में डिलाइट कंपनी के करोड़ों रुपये मूल्य के सारे शेयर कैसे अपने और माताजी के नाम कर 94 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की जमीन हथिया ली थी? क्या वे फर्जीबाड़ा से गरीबी-बेरोजगारी दूर करने वाला मॉडल थोपना चाहते हैं?

LEAVE A REPLY