तेजस्वी सहित चार राजद नेताओं को अवमानना की नोटिस

921
0
SHARE

संवाददाता.रांची.चारा घोटाला में लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने से संबंधित सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद की गई टिप्पणी के कारण तेजस्वी यादव सहित चार नेताओं को अवमानना का नोटिस भेजा गया है.सभी को 23 जनवरी को सीबीआई कोर्ट(रांची) में हाजिर होने को कहा गया है.

प्रतिपक्ष के नेता व लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव,राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह,शिवानंद तिवारी और पार्टी प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की अवमानना का नोटिस भेजा गया है.

बताते चलें कि लालू प्रसाद पर कोर्ट के फैसले के बाद इन नेताओं ने फैसले पर जो टिप्पणी की थी उसे कोर्ट ने अवमानना का मामला मानते हुए नोटिस भेजा है.फैसले के बाद डा मिश्रा को बेल-लालू को जेल जैसी टिप्पणी की गई थी.

LEAVE A REPLY