बाढ़ पीडि़तों के लिए पप्पू यादव ने किया मेडिकल टीम को रवाना

1147
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव ने आज अपने पटना स्थित आवास से बाढ़ पीडितों की मदद के लिए आठ सदस्‍यीय टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान श्री यादव ने बताया कि जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर से आज डॉक्‍टरों की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में जा रही है, जो लोगों को मुफ्त में चिकित्‍सा उपलब्‍ध करायेगी।

उन्‍होंने कहा कि  जन अधिकार पार्टी (लो) के एक – एक कार्यकर्ता दिन-रात बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास में जुटे हुए हैं। अब मेडिकल टीम उन बाढ़ पीडि़त लोगों तक पहुंचेगी और डॉक्‍टरों की टीम पीडि़तों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच करेगी। टीम इलाज के साथ दवाएं भी मुफ्त उपलब्‍ध कराएगी। सांसद ने कहा कि बाढ़ का पानी तो गांवों से निकल गया, मगर उसका प्रभाव आज भी है और आगे कम से कम तीन महीने तक रहेगा।

सांसद ने केंद्र और राज्‍य सरकार से बिहार के बाढ़ को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित करने की की मांग करते हुए कहा कि बिहार को बाढ़ से अब स्‍थाई सामाधान चाहिए। इसके लिए फरक्‍का और हाई डैम के निर्माण अति आवश्‍यक है। इसके लिए हम सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY