दस हजार रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार

1149
0
SHARE

संवाददाता.गढ़वा.झाररखंड की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एटीबी) की गाज एक के बाद एक भ्रष्ट कर्मियों के बीच गिर रही है। 12 सितम्बर को एक ही दिन में ब्यूरो की टीम ने अलग-अलग जगहों से जहां तीन रिश्वतखोरों को रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा था,वहीं बुधवार को गढ़वा जिला के विशुनपुरा प्रखण्ड का बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा एसीबी के हत्थे चढ़ गया। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा ने दस हजार रुपये के लिए अपने ईमान का सौदा किया और रिश्वत की रकम लेते उसे एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

विशुनपुरा प्रखण्ड के चितरी निवासी लाल बहादुर सिंह ने एसीबी से बीडीओ द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। बकरी पालन के लिये शेड निर्माण के लिए प्रखण्ड में आवेदन दिया था ,लेकिन बीडीओ इसे स्वीकृत करने के एवज में दस हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में एसीबी के बिछाये जाल में बीडीओ दस हजार रुपये रिश्वत लेते फंस गया।

LEAVE A REPLY