मुख्यमंत्री ने किया 18 कंपनियों का शिलान्यास और तीन की शुरूआत

817
0
SHARE

1 (10)

हिमांशु शेखर.रांची.मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीन माह बाद झारखंड सरकार ने 18 कंपनियों का शिलान्यास और 3 कंपनियों की शुरूआत की है।मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इससे 710 करोड़ का निवेश और करीब 21184 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार सुनिश्चित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

तीन परियोजनाओं श्री बैद्यनाथ वेयरहाउसिंग नगड़ी रांची में 10 करोड़, यदादरी वेयरहाउसिंग खासिझारिया बोकारो में 13 करोड़ और वैंकटा अन्नपूर्णा वेयरहाउसिंग गुमला में 7.5 करोड की लागत से उद्योगों की स्थापना कर चुकी है।इन परियोजनाओं से 30 करोड़ का निवेश और 160 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।

इस अवसर पर 18 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इनमें ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड गारमेंट्स उद्योग और इससे संबंधित कौशल विकास केंद्र की स्थापना करेगी। इसमें कुल 200 करोड़ का निवेश और 15 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रेम फुटवियर 5 करोड़ का निवेश कर उद्योग की स्थापना करेगी जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। दवा निर्माण करने वाली साव फार्मा 21 करोड़ की लागत से देवघर में उद्योग की स्थापना करेगी, इससे 100 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

 

LEAVE A REPLY