जानिए..शनि की चेतावनी और खुश करने के उपाय-सावधानी

992
0
SHARE

download (2)

मुकेशश्री.

ज्योतिषशास्त्र में शनि ग्रह का विशेष स्थान है.इन्हें न्याय का ग्रह माना गया है.माना जाता है कि शनि ही मनुष्य को उसके कर्मों का फल दंड और पुरस्कार देते हैं. इसीलिए कभी कभी शनि को क्रोधी ग्रह भी समझा  जाता है और यह सच भी है यदि शनि कुप्रभाव दिखाने लगते हैं तो किसी व्यक्ति को महल से सड़क पर लाकर खड़ा कर देते हैं .राजा से रंक बनाने में देर नहीं लगाते.इसी तरह अगर शनि का अच्छा प्रभाव जब दिखता है तो सड़क से महल तक पहुंचने में या रंक से राजा बनने में कोई बाधा नहीं बन पाता.यह भी सच है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो शनि के प्रभाव से अछूता रहा हो .
यही वजह है कि शनि ग्रह का नाम सुनते ही आम आदमी भयभीत हो जाता है. कुछ ज्योतिष भी शनि का नाम लेकर भयादोहन करते है.जबकि सभी के बुरे नहीं होते.जिनके लिए शनि बुरे भी होते हैं ,वो भी कुछ सरल उपाय मसलन सत्य और सदाचार अपना कर शनि को अनुकूल बना सकते हैं.सच तो ये है कि  शनि कुकर्मियों को ही पीड़ित करते हैं तथा सुकर्मियों व कर्मठ लोगों का भाग्योदय कराते हैं.
शनि अच्छे या बुरा जैसा भी फल देते हैं,पहले ही संकेत के द्वारा बता देते हैं. इस संकेत को समझकर आप सावधान हो सकते हैं .दरअसल यह संकेत एक प्रकार की चेतवानी है कि इसांन सत्तकर्म अपना कर धर्म का पालन करें.कुकर्म व अधर्म का त्याग करे.
शनि की चेतावनी के कुछ लक्षण इस प्रकार हैं.इसे आप भी जानें और समय से पहले सावधान हो जाएं.

लक्षण इस प्रकार हैं.
अचानक आपके घर में काली बिल्लियां डेरा डाल ले और बच्चे को जनम दे.
अचानक से आपके घर की दीवारों में दरारें आ जाए.
सफाई के बावजूद  दीवारों पर मकड़ियां अपना जाला बनाती रहे.
शनि का दुष्प्रभाव जब आने वाला हो तो घर के  नमकीन प्रदार्थों में भी चींटियां लगने लगती है.
बार बार सफाई के बावजूद भी चींटियां घर से बाहर नहीं जातीं.
आपके घर आंगन में अक्सर दो बिल्लियां लड़ती हुई भी पाई जाती हैं.
इंसान कामुक ज्यादा हो जाता है. मन और भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रहता. वह अनैतिक संबंध भी बनालेता है और अपमानित होता है।
इसांन उलझन महसूस करता है और गलत निर्णय लेकर खुद का नुकसान करता है.
अकारण ही  व्यक्ति झूठ बोलना शुरू कर देता है.उसके आचरण और विचारों में झूठ का वास हो जाता है.
अत्यधिक सुस्ती ,आलस,और गंदगी उसका स्वाभाविक लक्षण हो जाता है.
यहां तक कि वह नित्य स्नान करना भी पसंद नहीं करता है .
व्यक्ति बाल और नाखून काटने से भी वह परहेज करने लगता है.
मदिरा ओर मांसाहार का प्रेमी होने लगता है इंसान.

अनावश्यक  विवादों और मुकदमों का सामना करना पड़ता है.  सगे-संबंधियों से मतभेद बढ़ने लगता हैऔर घुटनो में जकड़न शुरू हो जाती है. व्यक्ति को पदोन्नति नहीं मिलती है.अधिकारियों से संबंध खराब होने लगते हैं.इंसान का अनचाह तबादला होता है. चलता हुआ कारोबार मंदा होने लगता है. शनि प्रभावित व्यक्ति के यहां इन्कम टेक्स और सेल टेक्स के छापे भी पड़ते हैं. अपने लोगों का साथ छूट जाता है या वो विरोधी हो जाते हैं.
अगर ऐसा दो चार लक्षण आपको दिखे या महसूस हो तो किसी योग्य ज्योतिष मिलकर सलाह लें और उचित उपाये करें.
(लेखक से 9097342912 पर संपर्क किया जा सकता है. )

LEAVE A REPLY