अपहरण मामले में बैंक मैनेजर के दो बेटे गिरफ्तार

2269
0
SHARE

khagaul...giraftar apharankarta ka foto

सुधीर मधुकर.पटना. रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल,खगौल में 8वीं के छात्र हर्ष राज के अपहरण मामले में खगौल पुलिस ने दो और छात्रों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने इस से पहले पकड़े गए छात्र दीपक और अमन से पूछताछ के बाद बुधवार को खगौल के थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय की निगरानी में सब इन्स्पेक्टर रमण प्रकाश वशिष्ट ने कड़ोरी चक,फुलवारीशरीफ निवासी एवं बाढ़ में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के पद पर कार्यरत यसवंत कुमार के दो बेटे प्रकाश रंजन और भानु प्रताप को गिरफ्तार किया गया है |

प्रकाश और भानु दोनों भाई फुलवारीशरीफ के पार्क माउन्ट स्कूल का छात्र है |  गिरफतार दोनों भाइयों ने बताया कि एक प्लानिंग के तहत रेडियेंट स्कूल के छात्र हर्ष राज का अपहरण किया गया था | दीपक को डीएसएलआर कैमरा और अमन को अपहरण के पैसे से केटीएम मोटर साईकिल खरीदना था | प्लानिंग था कि अगर किसी बड़े स्कूल के छात्र का अपहरण किया जाय ,तो आसानी से काफी पैसा मिल जाएगा | इसी प्लानिंग के अनुसार हमलोग सब से पहले डीएवी , खगौल स्कूल के पास गए तो ,वहाँ स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी | फिर हमलोग रेडियेंट स्कूल के पास गए तो देखा हर्ष अकेले आ रहा था फिर उसे उठा लिया गया | खगौल के थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस अपहरण मामले में कांड संख्या 64/17 ,दिनांक दर्ज कर लिया गया है | चारों पकड़े गए छात्रों को जेल भेज दिया गया है | मालूम हो कि मंगलवार को कोथवां निवासी एवं प्रोपर्टी डीलर रविशंकर उर्फ़ राजू के पुत्र हर्षराज का अपहरण उस के रेडियेंट स्कूल के पास से किया था | इसी मामलों शामिल होने के आरोप में चारों छात्र को  गिरफ़्तारी की गयी है |

LEAVE A REPLY