प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.15 लाख लाभुकों का हुआ निबंधन

838
0
SHARE

20april 2

संवाददाता.रांची.झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक 2.5 लाख लाभुकों का निबंधन हो चुका है। मुख्य सचिव गुरुवार को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक में सभी जिला के डीडीसी और बीडीओ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दे रही थीं।

श्रीमती वर्मा ने सभी डीडीसी को निर्देश दिया कि जहां जहां श्रम दिवस सृजन कार्य लक्ष्य के अनुरूप  नहीं है वहां शीघ्र  रोजगार सेवकों का प्रोफाईलिंग कर लक्ष्य पूरा करें। पंचायतवार और प्रखंडवार प्रत्येक रोजगार सेवक की प्रोफाइलिंग बनाने के लिए कहा गया। उन्होने 100 कार्यदिवस प्रतिदिन सृजन नहीं करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर वे सात दिनों में कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड के पांच पंचायतों को चिन्ह्ति करें, जहां सबसे खराब प्रदर्शन हो रहा है तथा इसके लिये रोजगार सेवकों पर कार्रवाई सुनिश्चित जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY