और सचिन तेंदुलकर बनने का सपना रह गया अधूरा…

1193
0
SHARE

phulwari - maurya bihar colony ke mirtak chandan ki file photo

संवाददाता.फुलवारी शरीफ.नौबतपुर के सोना गाँव के मूल निवासी सह खटाल संचालक अजय शर्मा अपने एकलौते बेटे चन्दन के लिए सचिन तेंदुलकर के जैसा क्रिकेटर बनने का ख़्वाब देखा करता था | इसके लिये वह अपने बेटे को क्रिकेट खेल के लिए बढ़ावा देता था | चन्दन के मित्र और उसके परिवार के लोगों को उम्मीद थी की एक दिन चंदन क्रिकेट का बड़ा खिलाडी बनेगा लेकिन परिवार और दोस्तों की हसरत उस समय अधूरी रह गयी जब रविवार की मनहूस सुबह क्रिकेट खेल के दौरान एक गेंद पास के अवैध शराब के अड्डे पर चला गया |

वहां से क्रिकेट गेंद लाने गये चंदन की बेरहमीपूर्वक हत्या की खबर सुनकर परिवार सहित पुरे इलाके में मातम पसर गया| पिता अजय शर्मा अपने एकलौते बेटे का शव देखने के बाद बेहोश हो गये वहीं बूढी दादी, माँ पुष्पा देवी और एक मात्र बहन गूंजा का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। किसी को समझ में नही आ रहा था की माँ बहन को क्या दिलासा दिलाये | चीत्कार में डूबे परिजनों के क्रंदन से लोगों का कलेजा दहल रहा था | माँ बार बार लोगों की भीड़ को देखकर सबसे यही मनुहार करती की डॉक्टर साहेब को बुला द हम्मर बेटवा के ठीक करा दीहन … इतना कहते ही वह बेहोश हो जाती | बहन गुंजा चीत्कार करते हुए कहती अब केकरा भईया कहबई गे मईया ….| होनहार खिलाडी और छात्र चंदन की हत्या से परिवार ही नही पूरा मौर्य विहार कोलोनी मर्माहत है। नौबतपुर के सोना गाँव से लेकर फुलवारी तक जिसने सुना इस निर्मम हत्या की घटना सुनकर उसके मुंह से आह निकल गयी |

 

LEAVE A REPLY