निर्मम हत्या,विरोध में तोड़फोड़-आगजनी,पुलिसकर्मी समेत दर्जनों घायल

1266
0
SHARE

phulwari - apne bete ki hatya ke baad mirtak chandan ke pita ct sp se sharaab band aur dosiyo pe karwaai ki maag karte hue (3)

सुधीर मधुकर.पटना. फुलवारी शरीफ के मौर्य विहार में रविवार को दिन दहाड़े आठ बजे एक बीस वर्षीय छात्र चंदन कुमार की शराबियों ने रॉड(खंती) गोद-गोद कर हत्या कर दी| छात्र की हत्या के बाद शराबियों ने उसके शव को मौर्य विहार स्थित पानी भरे गड्ढे में फेंक कर फरार हो गये | छात्र की निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सैंकड़ो की संख्या में उग्र लोगों ने मौर्य विहार के सटे महादलित टोले गोविन्दपुर में हमला कर दिया| इस हमले में महादलित टोले के दर्जनों घरों में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया | उसके बाद उग्र लोगों ने छात्र के शव को खगौल लख के पास पटना- खगौल मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया | जाम हटाने पहुंचे पुलिस पर लोगों ने पथराव करते हुए खदेड़ दिया | लोग इतने आक्रोशित थे की खगौल लख स्थित बीएमपी -16 में भी घुसने का प्रयास किया तब आत्मरक्षार्थ पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी|

हालाँकि गोली चलाने से पुलिस के आला अधिकारियो ने इंकार किया है| एसएपी मनु महाराज को घटनास्थल पर बुलाने की मांग और गोविन्दपुर मुसहरी से अवैध शराब कारोबारियों को हटाने के लिए 6 घंटे तक सडक जाम कर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया | सिटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार के समझाने और कर्रवाई का आश्वासन देने के बाद शव को सडक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया |फुलवारी शरीफ में लगातार शराब के कारोबार की सूचना और अपराध रोकने में असफल साबित हो रहे थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर को एसएसपी मनु महराज ने लाईन हाजिर कर दिया |

मौर्य विहार में क्रिकेट खेलने के दौरान महादलित टोला में गये क्रिकेट बॉल को लाने गये बीए पार्ट वन के छात्र चन्दन कुमार को वहां शराब पी रहे शराबियो ने मारपीट करना शुरू कर दिया| गेंद लाने में हो रही देरी के बाद जब दुसरे लड़के वहां पहुंचे तो शराबियो ने खदेड़ दिया | इसकी जानकारी क्रिकेट खेल रहे लडको ने मौर्य विहार कोलोनी में जाकर दिया | जबतक कोलोनी के लोग वहां पहुँचते शराबियो ने छात्र चन्दन के गर्दन और सीने में लोहे की खंती गोद गोद कर हत्या कर चुके थे| आनन-फानन उसके शव को शराबी बदमाशो ने पास के पानी भरे गड्ढे में फेंक कर फरार हो गये | इसके बाद मौर्य विहार कोलोनी में छात्र चंदन के घर उसकी हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया | सैंकड़ो की संख्या में कोलोनी के उग्र लोगों ने गोविन्दपुर मुसहरी पर हमला कर दिया | छात्र की हत्या से गुस्साए लोगों ने मुसहरी के दो दर्जन से अधिक घरों को रौंदते हुए ध्वस्त कर दिया | इस दौरान घरो में रखे बर्तन, टीवी, बक्सा, अनाज, कपडा और अन्य सामान भी फेंक दिया गया | लोगों के हमले से घबराए महादलित टोला के लोग भाग खड़े हो गये | इधर आक्रोशित भीड़ का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा था और उधर महादलित टोला के लोग भी आमने सामने होकर एक दुसरे पर पथराव करने लगे जिससे हालत बेकाबू हो गया | इसके बाद गुस्साए उग्र लोगों ने छात्र के शव के साथ खगौल लख के पास फुलवारी शरीफ खगौल के पास रखकर जाम कर प्रदर्शन करने लगे | इस दौरान दर्जनों छोटे बड़े वाहनों के शीशे को आक्रोशित लोगों ने तोड़ डाला| जाम के दौरान वहां से गुजर रहे कुरियर ब्वाय को इतना पिटा गया की उसका सर फट गया और उसका वाहन भी क्षतिगस्त कर दिया | इस दौरान पेट्रोल भरी टैंक लॉरी पर भी हमला कर शीशे फोड़ डाले गये |

लोगों के गुस्से को शांत कराने पहुंची फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस को लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया | इस दौरान एसपी के क्विक मोबाईल पर तैनात सिपाही दिलीप कुमार, एएसआई गुलशन कुमार को उग्र लोगों ने पुलिस बाईक समेत गड्ढे में धकेल दिया| दोनों पुलिस कर्मियों के साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये |इसके बाद आक्रोशित भीड़ बीएमपी-16 में घुसने का प्रयास किया | इसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को दो राउंड फायरिंग करना पड़ा लेकिन लोग बेकाबू हो चुके थे | इसी दौरान दूसरी तरफ महादलित टोला के लोगो ने भी खगौल से एम्स जाने वाली वाली रोड को जाम कर दिया | इधर सडक जाम से अनीसाबाद तक एन एच 98 पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी  | इसके बाद वज्र वाहन के साथ खगौल संजय कुमार पाण्डेय, बेउर राकेश कुमार यादव, जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद को भी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ ही मौके पर बुलाया गया | उग्र लोगों ने जाम स्थल पर एसएसपी मनु महाराज को बुलाने, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग और गोविंदपुर से अविलम्ब अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह बंद करने के साथ साथ पुरे मुसहरी टोला को हटाने की पुरजोर मांग करने लगे |6 घंटे से अधिक समय तक सडक जाम आगजनी और बवाल के बाद लोगों को समझाने पहुंचे पटना पश्चिमी के सिटी एसपी रविन्द्र कुमार, दानापुर एएसपी राजेश कुमार को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई | काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और सडक जाम हटाया गया | घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों और लोगों को समझाने राज्य सभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर भी पहुंचे |

 

 

LEAVE A REPLY