काम नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारी वीआरएस लें-रघुवर दास

832
0
SHARE

23 DSC 4

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के साथ ही राज्य के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जिम्मेवारी तय की है। उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारी वीआरएस लेकर घर चलें जाएं। नौकरी में रहनी है तो उन्हें जिम्मेवारी संभालनी होगी।

उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और ग्रामीण विकास पर खासा ध्यान दिया गया है। किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो,ताकि वे साल में तीन फसल का उत्पादन कर सकेंगे और रोजगार में बढ़ोत्तरी हो, इसके लिए कई कदम उठाये गये है। मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर में बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार में अवसर अधिक मिले इसके लिए कौशल विकास के मद में पिछले वर्ष सौ करोड़ रु का प्रावधान था अब इस मद में, सात सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है।

 

LEAVE A REPLY