छोड़ो मदिरा पीओ दूध,स्वस्थ रहो बनो मजबूत,बिहार को बनायें नशामुक्त-डीएम

1280
0
SHARE

phulwari sharif k p.d.p. me dahi khaw protogita me pahuche patna d.m. or dahi khate pratibhagi (4)

संवाददाता.पटना. पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सुधा के सभी दुग्ध उत्पादों पर “छोड़ो मदिरा पीओ दूध, स्वस्थ रहो बनो मजबूत” बिहार को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.. पटना डेयरी प्रोजेक्ट में सुधा डेयरी का चर्चित दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता बुधवार को भी जारी रहा.उन्होंने कहा कि अगामी 21 जनवरी को सरकार द्वारा नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए आयोजित मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हिस्सा लें और बिहार को नशा मुक्त बनाकर राज्य को स्वस्थ बनाएं. डीएम ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि नशा छोड़ें..

इस मौके पर पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पुराने जमाने में गोनू झा की बैलगाड़ी प्रतियोगिता जैसे आयोजन से बिहार की विरासत को नयी पहचान मिली थी. इसी तरह सुधा डेयरी पिछले पांच वर्षो से दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. ये प्रतियोगिता नई पीढ़ी को अपने पुरखों की सांस्कृतिक परम्परा को पुनर्जीवित रखने में सहायक साबित हो रही है . उन्होंने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए सुधा डेयरी अपने  सभी उत्पादों पर “छोड़ो मदिरा पीओ दूध स्वस्थ रहो बनो मजबूत” का स्लोगन छपवा रही है.

LEAVE A REPLY