नक्सलियों के बारुदी सुरंग विस्फोट में पांच जवान जख्मी

1241
0
SHARE

DSC_5971

संवाददाता.गढवा.झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ जंगल में नक्सलियों द्वारा शुक्रवार सुबह किये गये बारुदी सुरंग विस्फोट में पांच जवान घायल हो गये। सीआरपीएफ के घायल जवानों में सीआरपीएफ के दो सहायक कमांडेंट,एक हवलदार और दो जिला पुलिस के हैं। इन जवानों को चिकित्सा के लिए हेलीकॉप्टर भेजकर रांची लाया गया है। यहां मेडिका अस्पताल में उनकी चिकित्सा की जा रही है।

गढ़वा के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ पर नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के कई शीर्ष नेता जुटे है। इस सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की।उन्होंने बताया कि बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षा बलों के पहुंचने की भनक मिलने पर माओवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी दौरान माओवादियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गये। बारुदी सुरंग विस्फोट के बावजूद जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ जवाबी फायरिंग जारी रखा। इस जवानों की जवाबी फायरिंग में नक्सली पीछे हटने को मजबूर हुए। बाद में मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया। तत्काल बीएसफ के हेलीकॉप्टर भेज कर घायल जवानों को रांची लाया गया अ©र इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY