लालू प्रसाद ने भोपाल इनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की

816
0
SHARE

vlcsnap-2016-07-28-15h22m32s582

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भोपाल इनकाउंटर पर कहा कि पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर कर सभी को मारा या मुठभेड़ में मारा- इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो. लालू प्रसाद ने कहा इनकाउंटर सही था या फर्जी था इसकी जांच की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि फेक है या सच इस मामले में संदेह है, ऐसे में घटना की पूरी जांच होनी चाहिए.

नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि सीमा पर सिजफायर जारी है. नरेंद्र मोदी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जवानों को सुरक्षा देने में केंद्र सरकार फेल हई है. लगातार जवान मारा जा रहा है. यह दर्दनाक है. लगातार जवानों का मारा जाना सही नहीं है देश के लिए.

4 नंबर को समाजवादी पार्टी की स्थापना दिवस समारोह में लालू प्रसाद शामिल होने लखनऊ जाऐंगे. संवाददाताओं ने जब पूछा कि आप जाऐंगे तो उन्होंने कहा कि हां जरूर शामिल होंगे. भाजपा के खिलाफ में जहां भी लोग शामिल होने को बुलाएगा हम जाऐंगे. सांप्रदायिक ताकतो के खिलाफ देश भर के दलों को एकजजुट करना है.

LEAVE A REPLY