छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए गंगा के 20 घाट खतरनाक घोषित

869
0
SHARE

14632855_1308634869170917_352162026723548703_n

निशिकांत सिंह.पटना.छठ पर्व के दौरान पटना में गंगा के घाटों पर उमड़ने वाले लाखों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 20 घाटों को संवेदनशील और खतरनाक घोषित कर दिया है और यहां पर श्रद्धालुओं के छठ पर्व मनाने पर रोक लगा दी गई है. पिछले साल जहां पटना प्रशासन ने 32 घाटों को खतरनाक घोषित किया था, वहीं इस साल खतरनाक घाटों की संख्या में कमी आई. श्रद्धालु अब बाकी बचे 68 घाटों पर डूबते सूरज और उगते सूरज को अर्घ्य दे सकेंगे.

पटना प्रशासन ने जिन घाटों को खतरनाक घोषित किया है उनमें प्रमुख है अदालतगंज घाट, बांकीपुर क्लब घाट, रामजी चक घाट, नहर घाट और कृष्णा घाट. इन घाटों तक श्रद्धालु न पहुंचे इसके लिए इन घाटों की बैरिकेटिंग की जा रही है और पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. ताकि श्रद्धालुओं को इन घाटों पर जाने से रोका जाए. पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने कहा कि ‘पिछले साल की तुलना में खतरनाक घाटों की संख्या में कमी हुई है. हमने घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों को और मजबूत कर बैरिकेटिंग लगाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे हैं’.

LEAVE A REPLY