छठ पूजा को लेकर नंदकिशोर ने किया घाटों का निरीक्षण

948
0
SHARE

14590429_324704851236730_7357517455657383674_n

संवाददाता.पटना.छठ पूजा को लेकर पटना साहिब के विधायक व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने घाटों पर सुरक्षा के सवाल पर ध्यान आकृष्ट कराया.नंदकिशोरयादव ने पटना सिटी इलाके के भद्र घाट, सीता घाट, खांजेकला घाट का निरीक्षण किया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा कहा कि व्यवस्था संतोषजनक नहीं है.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि सीता घाट पर श्रद्धालुओं को नदी में उतरने की हो रही व्यवस्था सही नहीं है. वहां पर सीढ़ी का निर्माण सही तरीका से नहीं किया गया है.नंदकिशोर यादव ने कहा कि भद्र घाट पर कई जगह पर दलदल है.उन्होंने कहा कि खांजेकला घाट की व्यवस्था भी सही नही है. नंदकिशोर यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से बेहतर और सुरक्षित व्यवस्था करने का आग्रह किया. ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो.पटना में दूर दूर से बाहर से भी व्रती भगवान सूर्य को अर्ध्य देने आते है.

LEAVE A REPLY