गंडक बराज का 33नं गेट टूटा,कई गांवों में बाढ का पानी घुसा

818
0
SHARE

gandak_1469173804

संवाददाता.पटना.आखिरकार गंडक बराज का 33 नं गेट पानी के दबाव को सहन नहीं कर सका और टूट गया. गेट टूटने के साथ ही पश्चिम चंपारण को कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. बगहा के गांवों में पानी भर गया. इससे कोतराहा पनबिजली घर को भी नुकसान हुआ है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही तेज वर्षा के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे बाल्मीकिनगर गंडक बराज पर काफी दबाव था.

नेपाल में हुई तेज बारिश के बाद गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. गंडक के अन्य गेटों की हालत भी बिगड़ती जा रही है. गेट संख्या 5,24,22,19,14 की स्थिति पहले से ही खराब है. जल संसाथन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने कहा है कि गेट में थोड़ी खराबी आ गई है जिसकी मरम्मत का काम किया जा रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है. उसके मरम्मत के आदेश दे दिए गए है और अभियंता इसे किसी तरह ठीक कर रहे है.

बराज के गेट संख्या 33 का स्काडा सिस्टम फेल होने के कापण मैनुअली उठाने के क्रम में बंद हो गया था. स्काडा सिस्टम पूरी तरह से फेल है. गंडक के तटवर्ती इलाकों में पानी फैलने लगा है. फसल की क्षति हो रही है.

LEAVE A REPLY