केन्द्र सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमय हत्या की जांच कराएः सुमो

746
0
SHARE

13590509_1034360406653150_8578534345712205174_n

संवाददाता.पटना.सुशील कुमार मोदी ने केन्द्र सरकार से मांग की कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या की जांच कराए. मोदी ने फिर दोहराया कि देश में जो कश्मीर समस्या बरकरार है,उसके जिम्मेवार पंडित जवाहरलाल नेहरू है. मोदी ने कहा कि नेहरू का ही देने है कश्मीर समस्या. भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस समारोह पर बोलते हुए यह मांग की.

मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेहरू मंत्रिमंडल के सदस्य थे. वो नहीं चाहते थे कि देश में दो सिस्टम हो, वो चाहते थे कि देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान रहे.लेकिन नेहरू जी उस समय देश के प्रधानमंत्री थे और कश्मीर में परमिट सिस्टम लागू था. यह सिस्टम डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आंदोलन के कारण ही खत्म किया गया. श्याम प्रसाद मुखर्जी एक देश में दो प्रधान दो विधान और दो निशान को खत्म करने के लिए संघर्ष किया था. डा. मुखर्जी की मृत्यु कश्मीर में ही रहस्यमय तरीके से हुई जिसका खुलासा नहीं हो सका. देश के पहले मंत्री थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने कश्मीर मुद्दे पर इस्तीफा दिया था. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान, सांसद आर के सिन्हा, नंदकिशोर यादव, व विधानपरिषद सदस्य सुरजनंदन कुशवाहा एवं संजय मयुख मुख्य रूप से उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY