मोदी सरकार का लेखा-जोखा रखते काला धन पर क्या कहा कलराज मिश्र ने

961
0
SHARE

6bb3af5e-f639-4849-ad28-5fbc1f038bfc

निशिकांत सिंह.पटना. मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी विकास पर्व के रूप में मना रहीं है.पटना में शनिवार को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का लेखा जोखा रखते हुए केन्द्रीय सुक्ष्म,लघु व मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने काला धन पर कहा कि इसमें अभी कुछ कानूनी पेंच है जिसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कलराज मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में कई योजनाएं चल रहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत अभियान, फार्म मशीनरी एवं परीक्षण संस्थान की स्थापना, मुद्रा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना, समेकित मधुमख्खी पालन विकास केंद्र की स्थापना, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा को केंद्रीय विश्वविद्यालय विवि का दर्जा, सेंट्रल इन्स्च्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नॉलॉजी की स्थापना, सुकन्या समृद्धि योजना, मिशन इन्द्रधनुष, बिहार को एक और एम्स आवांटित, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, उच्च शक्ति डीजल इंजन फैक्ट्री सारण जिला में, विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री मधेपुरा, सेतु भारतम् योजना चलाई जा रहीं है.

कलराज मिश्र से जब पूछा गया कि चुनाव के समय में जो काला धन  वापस लाने का आश्वासन दिया था,उसमें क्या प्रगति है,तो इसपर कलराज मिश्र ने कहा कि काला धन लाने में कानूनी पेंच है जिसे ठीक किया जा रहा है. जैसे ही पेंच ठीक होगा काला धन वापस आ जाएगा.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता विरोधी दल बिहार विधानसभा डा. प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव,  प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, अरूण सिन्हा, नीतीन नवीन, डा. संजय मयुख, सहित कई नेता उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY