शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला बिल लाना राजधर्म -सुशील कुमार मोदी

891
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके जो मित्र दल वोटबैंक की राजनीति के चलते धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलने वाले हिंदू-ईसाई शरणार्थियों और अवांछित इरादे से भारत में घुसपैठ करने वालों के बीच फर्क नहीं करते, केवल वे ही नागरिकता बिल का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि मजहबी देशों में पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को शरण देना भारत में किसी धर्म के विरुद्ध नहीं, बल्कि यह हमारी परम्परा है और राजधर्म भी।

श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की दूसरी पारी के पहले 180 दिनों के भीतर फौरी तीन तलाक पर रोक लगाने और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निष्प्रभावी करने वाले विधेयक पारित करा कर जिस प्रबल राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया, उसके बल पर सहयोगी दलों की मदद से जल्द ही नागरिकता संशोधन बिल भी पास करा लिया जाएगा।

श्री मोदी ने कहा कि नागरिकता बिल के पास होने से उन लाखों शरणार्थियों को स्टेटलेस होने की पीड़ा से मुक्ति मिलेगी और भारतीय नागरिक होने की गरिमा प्राप्त होगी, जो पिछले कई दशकों से इस्लामी देशों में गैरमुसलमान होने के कारण प्रताड़ना झेल रहे थे।

. उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक कट्टरता वाले देशों में जबरन धर्मान्तरण और मंदिर-चर्च तोड़े जाने जैसे उत्पीड़न के शिकार होकर भारत आने वाले अल्पसंख्यकों के धार्मिक मानवाधिकार की रक्षा होगी।

 

LEAVE A REPLY