‘विजन डाक्यूमेंट’ पर जनता जतायेगी भरोसा- मंगल पांडेय

680
0
SHARE

संवाददाता.  पटना. राजद के ‘प्रण’ पत्र और रालोसपा के ‘वचन’ पत्र को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हवा-हवाई बताते हुए कहा कि सूबे की जनता प्रण और वचन नहीं, बल्कि एक बार फिर एनडीए के ‘विजन डाक्यूमेंट’ पर जनता भरोसा जताएगी।

उन्होंने कहा कि प्रण ठानने वाले और वचन देने वाले दोनों नेताओं से राज्य की जनता पूरी तरह से अवगत है। प्रण लेने वाले जहां एलइडी के युग में लालटेन लेकर बिहार को अंधेरे में रखने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं वचन देने वाले देश तोड़ने वाले के साथ मिलकर सत्ता का ख्वाब देख रहे हैं। दोनों नेता स्वघोषित भावी मुख्यमंत्री हैं और दोनों को पूरी उम्मीद है कि इस बार जनता उन्हें जरूर आशीर्वाद देगी, लेकिन पहले से चोट खायी जनता ऐसी भूल नहीं करने वाली है। अति उत्साह में कोई ‘प्रण’ पत्र, तो कोई ‘वचन’ पत्र जारी कर जनता की आखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्सवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन और मुंह में मास्क लगा भगवती की पूजा-अर्चना करें। पूजा पंडालों में जाने से बचें और घर पर ही मां दुर्गा की अराधना करने की कोशिश करें।

LEAVE A REPLY