रांची से पीएम मोदी ने की आयुष्मान भारत की शुरूआत

1146
0
SHARE

हिमांशु शेखर.रांची.प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना – प्रधानमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की झारखंड की राजधानी रांची से रविवार को शुरूआत की। यह योजना 25 सितंबर से देशभर में लागू हो जाएगी। पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसी योजना दुनिया के किसी देश में नहीं है। उन्होंने कहा इससे देश की उतने लोगों को लाभ मिलेगा जितनी जनसंख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में 5.5 करोड़ लोग इलाज में हुए खर्च के कारण गरीबी रेखा से नीचे आए हैं। इसके अलावा 10 वेलनेस-सेंटर्स का भी उद्घाटन किया गया है। अब झारखंड में करीब 40 ऐसे सेंटर्स काम कर रहे हैं और देशभर में इनकी संख्या 2300 तक पहुंच चुकी है। अगले 4 वर्षों में देशभर में ऐसे डेढ़ लाख सेंटर्स तैयार करने का लक्ष्य है। मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को गेम चेंजर करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में सरकारी रुपये से इतनी बड़ी योजना किसी भी देश में नहीं चल रही है। देश के 50 करोड़ से ज्यादा भाई-बहनों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ-एश्योरेंस देने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी के बराबर है।
मोदी ने कहा कि अप्रैल में जब योजना का पहला चरण शुरु हुआ था तो उस दिन बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन था। अब इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस से दो दिन पहले शुरु हुई है। पीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थियों की मदद के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य मित्रों की तैनाती होगी। इन्हें कौशल विकास मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 3,519 को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
योजना में शामिल लोगों की सूची पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है। लाभार्थी को अपना पहचान पत्र लेकर आना है। नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा तैयार पोर्टल पर लाभार्थियों का ब्योरा है। अस्पताल जाने पर उसे वेबसाइट में नाम की पुष्टि करानी है और इलाज शुरू हो जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक लाभार्थी पहचान प्रणाली तैयार की गई है।

50 से 55 करोड़ आबादी को मिलेगा लाभ-जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी झारखंड से इसकी आज शुरुआत कर रहे हैं। आयुष्मान भारत के तहत पूरे देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवार को इसका लाभ मिलेगा जिसके तहत लगभग देश की 50 से 55 करोड़ आबादी लाभान्वित होगी। झारखण्ड के 57 लाख परिवार को इसका लाभ मिलेगा। यह पूरी तरह डिजिटल, कैशलेस और पेपरलेस है।

इलाज के अभाव में नहीं होगी गरीबों की मौत-रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि हम नए भारत साझा सपने को साकार कर रहे हैं, जहां गरीब लोगों की मौत इलाज के अभाव में नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री जी ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया के वेतन में वृद्धि की थी। अब आंगनबाड़ी और सेविका को 4400 रूपये की जगह 5900 रूपये, सहायिका को तीन हजार की जगह 4250 और सहिया को 1000 की जगह 2000 रूपये मिलेंगे। यह बढ़ोत्तरी अक्टूबर से लागू हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवम्बर में राज्य सरकार ग्लोबल कृषि एवं खाद्य समिट का आयोजन करने जा रहे है,जहां किसानों को कृषि की नयी तकनीकों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साथियों, आदिवासी, दलित, पिछड़ों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां ही सेंकी गई। 70 साल तक आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझा गया, मोदी सरकार ने इन वर्गों की चिंता की ओर ज्यादा राशि दी गई। आदिवासी युवाओं के लिए स्किल डेवलेपमेंट केन्द्र खोलते हुए अतिरिक्त राशि दी गई। भारत के 70 साल के इतिहास में पहली बार देश किसी प्रधानमंत्री ने लाल किले से भगवान बिरसा मुण्डा की शहादत को याद किया।

उन्होंने कहा- पिछले 67 साल में यहां सिर्फ 3 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि मोदी जी के चार वर्ष के कार्यकाल में 5 नए मेडिकल कॉलेज झारखण्ड को मिले हैं जिनमें से दो आज शिलान्यास हो रहे हैं। 67 वर्ष तक झारखण्ड में 350 एम.बी.बी.एस. की सीटें थीं जो अब बढ़कर 1200 हो जायेगी। संथाल परगना के देवघर में एम्स तथा एयरपोर्ट की सौगात दी। सिंदरी में खाद् कारखाना तथा बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु पतरातु में पावर प्लांट की सौगात दी। साहेबगंज में गांगापुल, पानी जहाज कई सौगात मिले हैं। झारखंड से नक्सलवाद भी अब खात्मे की ओर है। रघुवर ने कहा- भ्रष्टाचारियों के लिए मोदी सरकार काल बनकर आई है।

 

LEAVE A REPLY