हार रहा है रंगदारी और रंगबाज,जीत रहा है विकास- नरेन्द्र मोदी

820
0
SHARE

संवाददाता.पटना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार चुनाव के संदर्भ में कहा कि यहां हार रहा है रंगदारी और रंगबाज,जीत रहा है विकास।अंहकार हार रहा है और परिश्रम जीत रहा है।दूसरे चरण के मतदान के दौरान बिहार की चुनावी रैलियों में राजद-कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा-बिहार के शूरवीर देश की रक्षा के लिए बलिदान देते हैं,लेकिन बिहार को जंगलराज बनाने वाले और उनके साथी चाहते हैं कि आप भारत माता के नारे न लगाएं।ऐसे भी लोग हैं,जिन्हें भारत माता की जय बोलने से बुखार आ जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने फारबिसगंज(अररिया) और सहरसा में जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है। बिहार में आज परिवारवाद और गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज लाने वाले जीत रहे हैं।

मोदी ने कहा कि एनडीए के विरोध में जो खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं। लेकिन, बिहार की जनता जानती है, कौन बिहार का विकास चाहता है और कौन परिवार का। आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है। आज बिहार में रंगबाजी और रंगदारी हार रही है। विकास जीत रहा है। आज बिहार में अहंकार हार रहा है, और परिश्रम जीत रहा है। आज बिहार में घोटाला हार रहा है, और लोगों का हक फिर से जीत रहा है। आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया। इनके लिए चुनाव का मतलब था, चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग, बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार भी छीनकर रखा था। गरीबों को घरों में कैद कर उनके नाम से जंगलराज वाले खुद जाकर वोट दिया करते थे।अब 2021 से 2030 वाला दशक, बिहार की उम्मीदों को पूरा करने का समय है। बीते दशक में बिहार में हर घर में बिजली पहुंची, अब ये दशक बिहार को चौबीसों घंटे जगमगाने का है। बीते दशक में सड़कों की स्थिति सुधरी, अब नए एयरपोर्ट, नए वाटरपोर्ट देने का है। बीते दशक में जंगलराज के असर को कम किया गया, अब वक्त नई उड़ान का है।

मोदी ने कहा-झूठ बोल-बोलकर कांग्रेस ने देश के लोगों को क्या-क्या सपने दिखाए। याद कीजिए, दशकों पहले के वो दिन गरीबी हटाएंगे, गरीबी हटाएंगे, चुनाव आते ही कहते थे किसानों का कर्ज माफ करेंगे, फौजियों से कहते थे वन रैंक-वन पेंशन लागू करेंगे। व्यापारियों से कहते थे- टैक्स का जाल कम करेंगे। बातें बहुत कीं, लेकिन दस्तावेज गवाह हैं, इन्होंने एक भी काम नहीं किया। जनता को लंबे अरसे तक मूर्ख नहीं बना सकते हो। आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो भी कांग्रेस के पास 100 सांसद नहीं हैं। जनता ने उनका ये हाल कर रखा है। जब भी मौका मिलता है, जनता सजा देती रहती है।

 

LEAVE A REPLY