लिट्रा वैली में गणित कार्यशाला,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर सशक्त कदम

1292
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुणवत्तायुक्त शिक्षा के विकास के लिए गणितीय अभिरूचि में अभिवृद्धि हेतु “क्वालीटी एडुकेशन इन मैथेमेटिक्स” विषय पर गुरूवार को एक अत्यंत रोचक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

यह कार्यशाला बिहार मैथेमेटिक्स सोसायटी तथा लिट्रा वैली स्कूल के सम्मिलित प्रयास से संपन्न की गई । विदित हो कि इस सोसायटी के तत्वाधान में 22 सितम्बर 2019 को टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स आलम्पियाड का आयोजन किया जाएगा तथा 13 सितम्बर 2019 से 20 सितम्बर 2019 तक जिला मुख्यालय में इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को खोजकर गणितीय अभिरूचि जागृत करना एवं रिसर्च अनुसंधान, वैज्ञानिक सोच में अभिवृद्धि करना था।

कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्वलन द्वारा हुई । इस सुअवसर पर मंच पर विद्यालय के निदेशक अमित प्रकाश, प्राचार्य शरत कुमार सिंह तथा शैक्षणिक प्रभारी शबनम भौमिक के साथ राज्य के शिक्षा विभाग से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तित्व जैसे – बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी के संयुक्त सचिव डा0 विनोद कुमार, संयोजन मुख्तार सिंह, डी0 इ0 ओ0 पटना ज्योति कुमार, कॉलेज ऑफ कामर्स, आर्टस एण्ड साइन्स के प्राचार्य टी0 के0 शाण्डिल्या, नारायण कॉलेज, सिवान के प्राचार्य प्रेमेन्द्र रंजन सिंह, एस0 पी0 डी0 शिक्षा विभाग संजय कुमार सिंह तथा बिहार राज्य के शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे उपथित रहे।

विद्यालय के निदेशक अमित प्रकाश ने अपने स्वागत भाषण द्वारा इन गणमान्य अतिथियों का अभिनन्दन किया । इस कार्यशाला के शैक्षणिक सत्र का संचालन बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कई प्रतिष्ठित प्राध्यापकों ने किया । जिनमें  बी0 जी0 प्रसाद, गणित विभाग पटना विश्वविद्यालय, साइंस कालेज के प्राचार्य तथा पटना विश्वविद्यालय के डीन के0 सी0 सिन्हा, भूतपूर्व वाइस चान्सलर अजहर हुसैन, पटना विश्वविद्यालय के भूतपूर्व प्राध्यापकों डी0 एन0 शर्मा तथा बी0 आर0 ए0 बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के भूतपूर्व गणित प्राध्यापक  पी0 के0 शरण प्रमुख रहें । कार्यशाला का समापन लिट्रा वैली स्कूल के प्राचार्य  शरत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया ।

 

LEAVE A REPLY