खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित

2345
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण संकट में जारी लॉक डाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से दानापुर स्टेशन पर पहुंचे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने अपने कठिन परिश्रम एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए,उनके गृह जिला भेजने में अपने टीम के साथ पूरा सहयोग किया है|

इनके इस उत्कृष्ट कार्यों को लेकर पटना रेंज आईजी ने उन्हें  सम्मानित किया गया। इस के लिए खास कर खगौल व्यापार मंडल के उमा गुप्ता,भरत पोद्दार,आशुतोष श्रीवास्तव,प्रवीन गुप्ता,मो.खुर्शीद,रुपेश कुमार,अशोक नागबंशी,मो.शाहजहाँ मो.चाँद,मो.सज्जाद,अनिल साह,अजय पलसानियां आदि ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश को बधाई दी|

मालूम हो कि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने अप्रैल माह में जगजीवन स्टेडियम के ओवर ब्रिज के ऊपर हुई अल्टो कार एवं नगद राशि की लूट की घटना में अपनी  कार्य कुशलता से कुछ ही दिनों में लूट में आरोपित सातों बदमाशों को धर दबोचा और उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही 27 अप्रैल को धीरज कुमार के हत्या के आरोपी  उपेंद्र यादव को 2 दिन के अंदर ही  धर दबोचा। अपने थाना क्षेत्र में लॉक डाउन कर दौरान अपने कुशल कार्यशैली का परिचय दिया है, इस कारण खगौल में एक भी व्यक्ति आजतक कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है |

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने इस के लिए स्थानीय जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस के लिए खगौल की जनता ने प्रशासन का भरपूर सहयोग और अनुशासन का पालन करते हुए एक अच्छे नागरिक का परिचय दिया है | इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है |

 

 

LEAVE A REPLY