फिटनेस को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए- डीआरएम

774
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. पूर्व मध्य रेल मंडल के दानापुर रेल मंडल में चलाये जा फिट इंडिया के कार्यक्रम के तहत मंडलाधीन स्काउट एंड गाइड द्वारा फिट इंडिया फ्रिडम रन का आयोजन ,मंडल के डीआरएम सुनील कुमार के नेतृत्व में डीआरएम कार्यालय परिसर से सोशल डिस्टेंसिंग में किया गया |

इस मौके पर उहोंने फिटनेस को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। फिट इंडिया मूवमेंट को सभी लोगों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। फिट रहने के लिए अपने परिवार एवं सहयोगियों को भी प्रोत्साहित करें। सबों के योगदान से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है ।

दानापुर रेल मंडल में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सभी विभागों, कर्मचारी संगठनों, खेल संघ आदि के स्तर पर ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं,जो कि महात्मा गाँधी जी की जयन्ती आगामी 2 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेंगे। आज के कार्यक्रम मंडल के जिला आयुक्त(स्काउट) सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी , सुरजीत सिंह एवं सहायक जिला आयुक्त सह  मनोज पासवान, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी के सहयोग और मार्गदर्शन में किया गया |

 

LEAVE A REPLY