बांकीपुर में कैंप लगाकर राशन,मास्क और सेनिटाइजर का वितरण

825
0
SHARE

संवाददाता.पटना.कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों व गैर-राशन कार्ड धारक जरूरतमंद परिवारों को बांकीपुर विधानसभा के विधायक नितिन नवीन द्वारा राशन किट वितरित किया गया। लोगों को कैंप लगाकर राशन दिया गया, जिसमें ऐसे लोग थे, जिनके पास न तो राशन खरीदने के पैसे थे, न ही उनके पास सरकारी राशन कार्ड थे। जिस कारण वह सरकार द्वारा मिल रहे राशन से भी वंचित थे।

बांकीपुर विधानसभा में  जरुरतमंद परिवारों को मास्क व सैनिटाइजेशन का प्रयोग करते हुए 10 किलो आटा व दो किलो दाल का वितरण किया गया। वहीं, इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन भी किया गया। बुद्धा कालोनी व आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर ऐसे लोगों का पता किया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या जिन जरूरतमंदों तक सरकारी राशन नहीं पहुंच पाया है। फिर उन सभी लोगों की सूची बनाकर तैयार की गई और उन्हें राशन लेने के लिए बुलाया गया।इस कार्य में कंचन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,अभिषेक बंटी, धर्मशिला शर्मा, रितेश राजपूत, ममता पांडे, प्रशांत चंदन, विनय सिंह का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY