लॉकडाउन में अपराधी लॉक और अपराध डाउन

895
0
SHARE

संवाददाता.पटना.लॉकडाउन की वजह पर्यावरण में आए सुधार के साथ-साथ अपराध में भी सुधार हुआ है.ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में अपराध के आंकड़ों में कमी आई है. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान अपराधी ‘लॉक’ हो गए हैं और इससे अपराधों की संख्या भी ‘डाउन’ हो गई है.
बिहार के आंकड़ों पर गौर करें तो एक से 15 अप्रैल 2020 के संज्ञेय अपराध के आंकड़ों में आई कमी ने कई साल का रिकार्ड तोड़ा है. वर्ष 2019 के अप्रैल माह की तुलना में संज्ञेय अपराध की में 26 प्रतिशत कमी हुई है. हत्या में 26 प्रतिशत, डकैती में 80 प्रतिशत, लूट में 72 प्रतिशत, गृह भेदन में 44 प्रतिशत, चोरी में 68 प्रतिशत की कमी आई है.
महिला उत्पीड़न की घटना में 66 प्रतिशत की कमी आई है. दुष्कर्म की घटना में भी 56 प्रतिशत की कमी आई है. सामान्य अपहरण की घटना में तो 81 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं एससीएसटी जैसे मामले में भी 17 प्रतिशत की कमी हुई है. सड़क दुर्घटना में भी 66 प्रतिशत की कमी आई है.

LEAVE A REPLY