महागठबंधन में हुआ तालमेल,सीपीआई बाहर

922
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग में राजद को 20, कांग्रेस- 9, रालोसपा- 5 सीट, हम- 3 वीआईपी के कोटे में 3 लोकसभा की सीटें मिली है.राजद कोटे से सीपीआई एमएल को एक सीट दी जाएगी.तालमेल से सीपीआई व सीपीएम को बाहर कर दिया गया है. शरद यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव बाद अपनी पार्टी का विलय राजद में कर देंगे.राज्य सभा की खाली होने वाली पहली सीट कांग्रेस को दी जाएगी.

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा राजद के मनोज झा व रामचन्द्र पूर्वे,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,हम के दानिश रिजवान व अन्य नेताओं की उपस्थिति में किया गया.

सीटों के बंटवारे के साथ-साथ प्रथम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा भी की गई.गया से जीतनराम मांझी(हम),औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद (हम),नवादा से विभा देवी (राजद) और जमुई से भूदेव चौधरी( रालोसपा) को टिकट दिया गया है.

पटना के मौर्य होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए महागठबंधन और राजद के नेता मनोज झा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि महागठबंधन में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। मनोज झा ने कहा कि इस गठबंधन में सीपीआईएमल को भी रखा गया है। शरद यादव राजद के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।  महागठबंधन सिर्फ दलों का नहीं बल्कि दिलों का गठबंधन है। लालू ने बहुत पहले महागठबंधन का ख्वाब देखा था।

 

LEAVE A REPLY