फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु 25 मई तक करें आवेदन

822
0
SHARE

संवाददाता.पटना.कृषि मंत्री डा॰ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष अप्रैल माह में रबी मौसम असामयिक वर्षापात/ओलावृष्टि के कारण कृषि एवं बागवानी फसल क्षति की भरपाई हेतु कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया दिया गया है। अब प्रभावित किसान 20 मई के स्थान पर 25 मई तक कृषि इनपुट अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि अप्रैल माह में असामयिक वर्षापात/ओलावृष्टि के कारण राज्य के 19 जिलों गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णियाँ, किशनगंज तथा अररिया के प्रतिवेदित 148 प्रखंडों में खाद्यान्न एवं बागवानी फसलों को क्षति हुई थी। सरकार द्वारा इन क्षेत्रों के प्रभावित किसान को कृषि इनपुट अनुदान दिया जायेगा। इन क्षेत्रों के प्रभावित किसान कृषि विभाग के डी॰बी॰टी॰ पोर्टल पर अब 25 मई, 2020 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अब तक 4,10,638 किसानों द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान वर्षाश्रित यानि असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित क्षेत्र के लिए किसानों को 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा शाश्वत फसल के लिए 18,000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से यह अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को फसल क्षेत्र के लिए कम-से-कम 1,000 रूपये अनुदान दिया जायेगा।

मंत्री ने बताया कि इस वर्ष फरवरी एवं मार्च माह में हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति की भरपाई हेतु 6,99,266 किसानों के बैंक खाते में कृषि इनपुट अनुदान के रूप में 2,55,86,95,892 रूपये अंतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में हुई फसल क्षति के लिए 1,49,909 किसानों के खाते में 45,66,70,479 रूपये तथा मार्च माह में हुई फसल क्षति के लिए 5,49,357 किसानों के खाते में 2,10,20,25,413 रूपये भेजा गया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि मार्च माह में राज्य के 23 जिलों यथा पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, बाँका, मधेपुरा तथा किशनगंज के प्रतिवेदित 196 प्रखण्डों में फसल क्षति हुई थी।  साथ ही, फरवरी माह में राज्य के 11 जिले यथा भागलपुर, जहानाबाद, कैमूर, पूर्वी चम्पारण, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर, पटना तथा औरंगाबाद में असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि होने के कारण फसल क्षति हुई थी। इन जिलों के प्रभावित किसानों को भी कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है।मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना जैसी विपदा की घड़़ी में सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है एवं उन्हें हरसंभव सहायता करने के लिए कृतसंकल्पित है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY