पटना सहित 5 शहरों में बनेंगे वायु गुणवत्ता जांच केन्द्र- सुशील मोदी

831
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में बिहार के भी तीन शहर पटना, गया और मुजफ्फरपुर शामिल हैं जिसे सरकार ने चुनौती के रूप में लिया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को इस साल नवम्बर तक 16.96 करोड़ की लागत से पटना में अतरिक्त चार, मुजफ्फरपुर और गया में एक-एक तथा भागलपुर, दरभंगा में एक-एक वायु गुणवत्ता जांच के नए केन्द्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में पटना के तारामंडल के पास तथा गया एवं मुजफ्फरपुर में मात्र एक-एक वायु गुणवत्ता जांच केन्द्र कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना (National Clean Air Programme) के अन्तर्गत देश के 103 शहरों में बिहार के भी 3 शहरों पटना, गया और मुजफ्फरपुर को शामिल कर केन्द्र सरकार बिहार को 10 करोड़ की राशि उपलब्ध करा रही है, जिसे वायु गुणवत्ता अनुश्रवण प्रणाली, तीन मेकेनिकल डस्ट स्वीपिंग मशीन, पानी के छिडकाव के लिए वाहन व उपकरण, हरित कार्यक्रम, कम्पोस्टिंग इकाई, चार चलित प्रवर्तन इकाई (Mobile Enforcement Unit) एवं जन जागरूकता संबंधी कार्यों पर खर्च किया जायेगा।

LEAVE A REPLY