राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में NABH प्रशिक्षण संपन्न

604
0
SHARE
NABH training

संवाददाता.पटना.राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार को NABH  प्रशिक्षण का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके तहत सुबह के सत्र में सर्वप्रथम NABH प्रशिक्षण देने के पूर्व डॉ किरण डी पंडित एवं डॉ विशाखा महेंद्र के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण एवं वहां पर उपस्थित व्यवस्था का अवलोकन किया गया। वहां NABH प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सुविधा का दिशा निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत इस बात की विस्तृत चर्चा की गई कि किस तरह से इसे पूर्ण कर NABH की मान्यता ली जा सकती है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया कॉलेज के प्राचार्य डॉ (प्रो) संपूर्णानंद तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ विजय शंकर दुबे, डॉ (प्रो) श्यामसुंदर गुप्ता, NABH कमेटी के अध्यक्ष डॉ (प्रो) शिव प्रसाद के साथ कॉलेज एवं अस्पताल के सभी 35 प्रशिक्षु उपस्थित थे। समापन समारोह के समय प्राचार्य डॉ (प्रो) संपूर्णानंद तिवारी एवं डॉ विजय शंकर दुबे के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकार के एवं अस्पताल के सभी शिक्षक, चिकित्सक एवं कर्मचारी के सहयोग से छह माह में सभी कमियों को पूरा कर लिया जाएगा ताकि NABH के द्वारा इस कॉलेज अस्पताल को मान्यता मिल सके तथा बिहार की जनता को एक उत्तम प्रकार की आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा संपन्न हो सकें।

 

LEAVE A REPLY