लालू परिवार ने एमएलए को-ऑपरेटिव में पांच प्लॉट्स कैसे लिया?-सुशील मोदी

766
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुखयमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर तेजस्वी यादव से पूछा कि  लालू प्रसाद व उनका परिवार एक साथ एम एल ए को-ऑपरेटिव के पांच प्लाट्स के मालिक कैसे बन गए?

सुशील मोदी ने ट्वीट कर सवाल दागने का सिलसिला जारी रखते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया कि  जब लालू प्रसाद को वर्ष 1992 में एम एल ए को-ऑपरेटिव का प्लॉट संख्या 208 आवंटित किया गया था तो फिर एम एल सी बनाने के एवज में बादशाह प्रसाद आजाद से दूसरा प्लॉट संख्या 207 अपने नाम क्यों लिखवा लिया?

मोदी ने लिखा-  राबड़ी देवी के प्लॉट के बगल की प्लॉट संख्या 210 जो सामुदायिक भवन के लिए चिन्हित था को साधु यादव को क्यों आवंटित किया गया? क्या मकसद यह नहीं था कि उस प्लॉट का इस्तेमाल भी लालू परिवार करें? लालू प्रसाद बताएं कि आवासीय उपयोग के लिए आवंटित प्लॉट संख्या 208 का व्यावसायिक इस्तेमाल कर लीज की शर्त्तों व नियमों की धज्जियां उड़ा कर लाखों रुपये क्यों कमाते रहे हैं? नियमतः एम एल ए को-ऑपरेटिव में जब एक प्लॉट आवंटित करने का प्रावधान है तो लालू प्रसाद ने 5 प्लॉट्स कैसे ले लिया?

 

 

LEAVE A REPLY