बयानबाजी के बजाए जनता की सेवा करे विपक्ष-डॉ संजय जायसवाल

749
0
SHARE

संवाददाता.पटना. विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना संकट के इतने दिनों बाद भी विपक्ष के रवैए में किसी तरह का परिवर्तन नहीं आना निराशाजनक है. आज एक तरफ जहां भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान जोख़िम में डाल कर. कोरोना और बाढ़, दो-दो मोर्चों पर एक साथ लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल आज भी खोखली बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. इनके रवैए से यह साफ़ है कि इन्होनें यह मान लिया है कि जनसेवा सिर्फ और सिर्फ भाजपा गठबंधन का काम है.
डॉ जायसवाल ने कहा कि केंद्र, राज्य और जनता द्वारा बरती जा रही तमाम सावधानियों के बावजूद प्रदेश में एकाएक बढ़े कोरोना के मामलों एवं बाढ़ की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एक बार फिर से जनसेवा के कामों में जुट चुके हैं. पार्टी द्वारा इन दोनों समस्याओं से निपटने के लिए जिलास्तर पर टास्क फोर्सों का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. इसके अलावा कोरोना से ग्रसित लोगों के लिए पार्टी जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत भी करने वाली है. विपक्ष चाहे जो भी करे, हमारा मंसूबा बिलकुल साफ़ है. आपदा में पार्टी का एकमात्र एजेंडा लोगों की मदद करना है, जिसके लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

LEAVE A REPLY