इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किया गया आयुर्वेद औषधि का वितरण

907
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. कोरोना(कोविड-19)  संक्रमण से दानापुर रेल मंडल के रेलकर्मचारियों और उस को परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं इम्युनिटी को  बढ़ाने के लिए  मंगलवार को मंडल के डीआरएम सुनील कुमार के दिशा निर्देश पर वरीय कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह द्वारा रेलवे कर्मचारी कल्याण हित निधि से आयुर्वेद औषधि का वितरण किया गया।

इस औषधि का वितरण मंडल अस्पताल दानापुर के आयुर्वेद चिकित्सक डा.अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में फर्मासिस्ट प्रेमकुमार ,कल्याण निरीक्षक अशोक कुमार एवं स्काउट गाईड के बच्चों द्वारा दानापुर रेलवे कॉलोनियों में  रेलकर्मियों के आवासों में किया गया है। दानापुर रेल मंडल अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सक डा.अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए ,हरेक रेलवे आवासों में एक डब्बा गुडुची घनवटी ( शमशमनी वटी ) आयुर्वेद दवा का वितरण किया गया है | जिसमें 120 टैबलेट उपलब्ध है।

 

 

LEAVE A REPLY