शिक्षण संस्थानों एवं नौकरियों में सामान्य वर्ग के गरीब को मिलेगा आरक्षण-रघुवर दास

951
0
SHARE

संवाददाता.रांची.झारखंड राज्य में शिक्षण संस्थान एवं सरकारी नौकरियों में अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को 10 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के आलोक में झारखंड राज्य के द्वारा भी राज्य के शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी नौकरियों में इस आरक्षण का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।

राज्य सरकार की नौकरियों/ शैक्षणिक संस्थानों जिन में बहाली/ नामांकन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2019 के पश्चात प्रारंभ होगी, उन सभी मामलों में अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा।

यह 10 फीस़दी आरक्षण अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले 50 फीस़दी आरक्षण के अतिरिक्त होगा।

 

LEAVE A REPLY