वृक्ष सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री ने बांधा रक्षासूत्र

1310
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रक्षा बंधन के पावन अवसर पर रविवार को पटना स्थित राजधानी वाटिका में आयोजित बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह में शामिल हुये और राजधानी वाटिका स्थित वृक्ष को राखी बांधा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन आप सब से आह्वान करना चाहता हूं कि एक नई परम्परा शुरू हुई है जिसमें आप सब वृक्ष को रक्षा सूत्र से बांधें। यहां राखी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर राजधानी वाटिका में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय,शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक श्याम रजक, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंह, मुख्य वन संरक्षक डी0के0 शुक्ला, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, प्रबुद्ध नागरिकगण एवं वरीय अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्रायें एवं शिक्षकगण, अभिभावकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY