रेलवे भर्ती की परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ होगी –रेलमंत्री

1008
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना. रविवार को पटना के बापूसभागार में रेल मंत्री पीयूष गोयल  ने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर रेलमंत्री ने पटना-दीघा की जमीन बिहार सरकार को सौंप दिया है | इसके मिल जाने से खास कर घनी आबादी वाले इस मार्ग पर 40 मीटर की औसत चौड़ाई के साथ 8 किलोमीटर लम्बी  सड़क की सुविधा मिलेगी | उन्होंने कहा कि रेलवे भर्ती की परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ होगी ।

वहीं बिहार सरकार की मांग पर पटनासिटी-पटना घाट रेलखंड जमीन को भी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द देने की बात कहा है |

श्री गोयल ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए देश के सभी 6000 स्टेशनों  पर सीसीटीवी लगेगा | खास कर महिला यात्रियों और बच्चों की सुरक्षा और सहयोग करने के लिए उहोंने पूर्व मध्य रेल में आरपीएफ महिला तेजस्वनी’के कार्यों का प्रशंसा करते हुए कहा कि अब आरपीएफ की बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के  लिए होगा | श्री गोयल ने कहा कि कोशी नदी पर बनने वाला महासेतु अगले 10 महिना में बन कर तैयार हो जाएगा |

रेल मंत्री ने कहा कि हमने ऐसी व्यवस्था तैयार की है जिससे हर छात्र को हुनर पर नौकरी मिलेगी। अब किसी की कोई सिफारिश नहीं चलने वाली है। सभी छात्र अब कंप्यूटर पर परीक्षा देंगे और कंप्यूटर से ही रिजल्ट मिल जाएगा।उन्होंने कहा कि डालमियानगर में 600 करोड़ का POH बनाने का काम शुरू किया जायेगा.

उहोंने कहा कि डबल इंजन की सरकार और राज्यों के सहयोग से राज्यों के साथ-साथ रेल का भी विकास तेजी से होगा | जबतक उत्तर- दक्षिण ,पूर्व-पश्चिम मेंफैले सभी राज्यों का विकास नहीं होगा, भारत का विकास नहीं होगा | रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार में जिस तरह से विद्युतीकरण का काम हुआ है, उसका जिक्र मैं पूरे देश में करता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है. नवंबर-दिसंबर तक बिहार के हर घर तक बिजली पहुंचेगी. अब भविष्य में बिहार कभी अंधेरे में नहीं रहेगा.

जीएसटी को सही राज्‍य ने बेहतर लागू किया है. उन्‍होंने इसके लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी को बधाई दी.बिहार की जनता अब विकास चाहती है। हर बच्चे को इंटरनेट चाहिए ताकि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। बिहार के विकास में हम कोई कमी नहीं रहने देंगे।

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राजधानी पटना में आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन की जमीन बिहार सरकार को हस्तांतरण किया. इसके साथ ही रेल परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. वीडियो लिंक द्वारा रक्सौल- नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेलखंड का लोकार्पण और इस रेलखंड पर प्रथम सवारी गाड़ी के परिचालन का शुभारंभ किया. साथ ही साथ सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का शिलान्यास,बिरौल- हरनगर नयी लाइन का लोकार्पण और तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों के परिचालन का मार्ग विस्तार किया. कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की महिला टुकड़ी ‘तेजस्विनी’ का अभिनंदन किया गया. साथ ही बिहार में रेलवे की उपलब्धियों पर ‘बिहार बुकलेट’ भी जारी की गयी.

इस से पहले पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि खास कर पूर्व मध्य रेल में करीब 48 हजार करोड़ की परियोजनों पर कार्य तेजी से हो रही है |

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह,  अश्वनी चौबे,रामकृपाल यादव,गिरिराज सिंह,  सहित बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव ,विजेन्द्र प्रसाद यादव,  मंगल पाण्डेय,  नित्यानंद राय एवं  विधायक  अरूण कुमार सिन्हा तथा  सीता साहू, महापौर, पटना एवं पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक आदि शामिल थे |

 

 

LEAVE A REPLY