विधान पार्षद ने जारी किया”सईयां ई रिक्शावाला”का पोस्टर

1163
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार में फ़िल्म का उत्तरोत्तर विकास आज देश स्तर पर चर्चा का विषय है और इसके लिए बिहार के प्रतिभावान कलाकार प्रशंसा के पात्र हैं,जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में सिनेमा का विकास कर बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया।ये बातें विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने बेली रोड स्थित अपने आवास पर प्रदर्शन को तैयार भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” का पोस्टर जारी करते हुए कही।

श्री कुमार ने कहा कि बिहार आज सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है जो देश स्तर तक मे चर्चा का विषय है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिहार में नई फिल्म नीति के द्वारा कलाकारों को सहूलियत दी जाएगी।मौके पर उपस्थित फ़िल्म में नायक की केंद्रीय भूमिका निभाए चर्चित बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप ने बिहार के मल्टीप्लेक्सों में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रसारण एवम यहां बनने वाली फिल्मों के लिए सब्सिडी की मांग रखी।श्री कश्यप ने फ़िल्म की जानकारी देते हुए कहा कि यह फ़िल्म शराबबंदी,प्रौढ़ शिक्षा के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को गंभीरता से पर्दे पर बयां करता है।उन्होंने कहा फ़िल्म में ई रिक्शाचालकों के बहाने गरीबों के दर्द को सलीके से पर्दे पर उभारा गया है।

मौके पर फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त,युवा सामाजिक कार्यकर्ता सरोज कुमार चौधरी आदि थे।फ़िल्म के मार्च में प्रदर्शन की संभावना है।बताते चलें कि बिहार के बेगूसराय के मूल निवासी अभिनेता श्री कश्यप पिछले साल आई चर्चित हिंदी फीचर फिल्म “चौहर” से चर्चा में आये थे।

LEAVE A REPLY