जदयू नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम

1640
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को सारण जिला के तरैया प्रखण्ड के नारायणपुर पंचायत के रामपुर महेश गांव में जदयू के कर्मठ नेता स्व जय प्रकाश कुशवाहा के आवास पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने स्व कुशवाहा की धर्मपत्नी राखी देवी, सुपुत्र मास्टर आरव, सुपुत्री जागृति कुमारी, जिज्ञासा कुमारी एवं सृष्टि कुमारी, बड़े भाई राजकिशोर सिंह, ब्रजकिशोर राणा,चन्द्रप्रकाश,अतुल कुमार,राजीव कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

इस मौके पर सांसद जर्नाद्धन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री सह विधायक गौतम सिंह, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधान पार्षद डा वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधायक छोटे लाल राय, बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अलताफ आलम राजू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

SHARE
Previous articleपवित्र भूमि है झारखंड-राष्ट्रपति
Next articleपप्पू यादव को जान से मारने की धमकी,दर्ज की गई प्राथमिकी
डॉ नीतू नवगीत लेखन के साथ-साथ संगीत व समाज सेवा में भी अपना योगदान दे रहीं हैं.छात्र जीवन से ही लिखना शुरू किया और यह यात्रा जारी है.इन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज(रांची) से स्नातक और लेडी श्रीराम कॉलेज(दिल्ली) से हिन्दी साहित्य से स्नातकोत्तर करने के बाद पुन: रांची विश्वविद्यालय से पीएचडी की और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लगातार लिखती रहीं.डॉ नवगीत अच्छी गायिका भी हैं.इनका भोजपुरी लोकगीत का एलबम काफी लोकप्रिय है.

LEAVE A REPLY